Petrol-Diesel Price Today: Delhi में 100 रु के पार पहुंचा Petrol, जानिए नए रेट्स | Janta Tv |
पेट्रोल और डीजल के दाम में एकबार फिर से बढ़ोतरी हो गई है। सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत एकबार फिर 100 रुपए के पार चली गई है। वहीं दिल्ली में अब डीजल का नया रेट 91.47 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि पेट्रोल का नया रेट 100.21 रुपए प्रति लीटर है।
#PetrolDieselPricesHike #Delhi #Petrol #Diesel
#PetrolDieselPrice #PriceHike #JantaTv